रिम्स में प्रैक्टिकल क्लास के दौरान हादसा, पंखा गिरने से छात्राएं घायल

रांची: देश के बड़े अस्पतालों में शुमार रिम्स से हमेशा कुछ न कुछ लापरवाही की खबरें सुर्खियों में रहती हैं. शुक्रवार को डेंटल कॉलेज भवन के चौथे फ्लोर में प्रैक्टिकल क्लास के दौरान अचानक सीलिंग फैन गिर गया जिससे दो छात्राएं घायल हो गयी. अचानक फैन के गिरने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. हालाँकि कोई बड़ा हादसा नहीं घटा. दोनों छात्राओं का प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद साथी छात्रों ने नाराज़गी जताते हुए कहा की यह भवन जर्जर हो चुका है. 9 साल पहले इस भवन का निर्माण हुआ था पर सही तरीके से मेंटेनन्स नहीं होने की वजह से आये दिन कुछ न कुछ होता रहता है.

नहीं लेता कोई मेंटेनन्स की जिम्मेदारी

छात्रों ने बताया की कभी भवन गिरने की शिकायत मिलती है तो कभी दीवार में दरार पड़ने की बात आती है. यह सब होने के बावजूद देखभाल करने वाला कोई नहीं है. छात्रों ने आरोप लगते हुए कहा कि विभागाध्यक्ष डॉ जयप्रकाश कुमार ने पंखा गिरने के बाद भी उसी क्लास में दोबारा क्लास ली. छात्रों का कहना है कि स्थिति अगर यही रही तो भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. छात्रों में हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है. इसके बावजूद भवन की रिपेयरिंग और मेंटेनन्स को लेकर ना तो प्रबंधन और ना ही डेंटल विभाग के पदाधिकारी गंभीर नजर आते हैं. छात्रों ने मांग की है कि पूरे भवन का रिपेयरिंग करवाया जाए ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.

 ये भी पढ़ें: कर्नाटक में आज से सिद्धारमैया सरकार, दिखी विपक्षी एकता की झलक, राहुल बोले आज से ही पूरे होंगे वादे