नीतीश के बाद केजरीवाल भी सभी पार्टियों के अध्यक्ष से करेंगे मुलाकात, जानें… पीछे की वजह

दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में घूमकर विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में निकले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ बिहार की डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और आरजेडी सांसद मनोज झा भी मौजूद रहे.

दिल्ली में केंद्र की कोशिश विचित्र- नीतीश

मुलाकात के बाद नीतीश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही रहा लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार जो करने की कोशिश हो रही है वह विचित्र है. सभी को एकजुट होना होगा. हम केजरीवाल जी साथ हैं, ज्यादा से ज्यादा विपक्षी पार्टियों को एक साथ मिल कर अभियान चलाना होगा. केंद्र सरकार संविधान को भी नहीं मान रही चुनी हुई सरकार के अधिकारों को छीना जा रहा है. केजरीवाल अच्छा काम कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में इन्हें अधिकार दिये लेकिन केंद्र ने हमेशा की तरह फिर साजिश की.

संविधान बदलने नहीं देंगे- तेजस्वी

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जो परेशानी अरविंद केजरीवाल झेल रहे हैं हम उसके खिलाफ केजरीवाल जी को समर्थन देने आए हैं. लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार को अधिकारी मिले हैं. ना सिर्फ केजरीवाल देश में बीजेपी विरोध सभी सरकारों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार होती तो उप राज्यपाल में हिम्मत होती इस प्रकार का काम करने की. ये लोग संविधान को बदलने की साजिश में लगे हैं. लेकिन हमलोग ये होने नहीं देंगे. सब लोग मिलकर देशहित में काम करेंगे.

हर दल के अध्यक्ष से मिलेंगे केजरीवाल

इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मंगलवार को दोपहर 3 बजे उनकी मुलाकात टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ होने वाली है. उसके बाद वो देश में सभी पार्टी अध्यक्ष से मिलने के लिए जाएंगे. केजरीवाल ने कहा आज मैंने नीतीश जी से भी अनुरोध किया कि वो भी सभी पार्टियों से बात करें. मैं भी हर राज्य में जाकर, राज्यसभा में जब ये बिल आए, तब इसे हराने के लिए सभी से समर्थन के लिए बात करूंगा.

ये भी पढ़ें: 19 साल बाद गिरफ्त में आया PLFI सरगना दिनेश गोप, जानें- उग्रवादी बनने की पूरी कहानी