



दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2 हजार रुपये नोट को बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि ये अभी चलते रहेंगे. 30 सितंबर कर इन नोटों को बैंक से बदला जा सकता है. बैंक में नोट कैसे बदले जाएंगे क्या नियम होंगे इसको लेकर कई तरह की अफवाहें थीं. अलग अलग तरीके सामने आ रहे थे. और लोगों में इसको लेकर बेचैनी थी. एक टाइम में 20 हजार रुपये की सीमा तक के 2000 रुपये नोट बदले जा सकेंगे. ये तो नोट को बंद करने के फैसले के दिन से ही लोगों को पता था. लेकिन अब ये पक्का हो गया है कि ये पैसे बिना किसी पर्ची के जमा हो सकेंगे. SBI बैंक ने यह भी बताया है कि इसके लिए किसी भी ग्राहक को अपना आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र नहीं देना पड़ेगा.
बैंक खुलेंगे तो उमड़ेगी भीड़
बैंक की इस घोषणा से ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी. सोमवार से जब बैंक खुलेंगे तो स्वाभाविक तौर पर बैंक में भीड़ हो सकती है. भीड़ और लोगों की कन्फ्यूजन को देखते हुए एसबीआई ने रविवार को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वैसे बाजार में अभी से 2 हजार के नोट के लेनदेन को लेकर लोग कतरा रहे हैं. ज्यादातर लोग इसे लेने से बचते दिख रहे हैं.
2 हजार रु. के एक नोट का कॉस्ट 3.54 रु.
बता दें कि 19 मई को आरबीआई ने 2,000 रुपये के बैंक नोट को वापस लेने की घोषणा की थी. 2022 के लिए आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान, 2 हजार मूल्यवर्ग के 17,020 जाली नोटों का पता चला और वित्त वर्ष 2021-22 में यह संख्या घटकर 8,798 हो गई, लेकिन वित्त वर्ष 2022-23 में यह संख्या अचानक बढ़कर 13,604 हो गई. आरबीआई ने 2018 से ही दो हजार के नोटों को छापने बंद कर दिया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय बैंक ने 2 हजार रुपए के एक नोट की छपाई पर 3.54 रुपए खर्च किए थे.
ये भी पढ़ें: नीतीश के बाद केजरीवाल भी सभी पार्टियों के अध्यक्ष से करेंगे मुलाकात, जानें… पीछे की वजह