हज यात्रियों के लिए कोलकाता ट्रेन में लगेंगे दो अतिरिक्त कोच, स्टेशन से एयरपोर्ट तक पहुंचाएगी सरकार, सीएम से मिले मंत्री हफीजुल

रांची: झारखंड हज कमिटी के सदस्य और मंत्री हफीजुल हसन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और आगामी हज यात्रा को ले कर चर्चा की. उन्होंने हज यात्रियों की उड़ान को रांची से कोलकाता शिफ्ट करने हो रही परेशानियों से अवगत कराया. जिसपर सीएम हेमंत सोरेन ने रेलवे से कोलकाता के ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच मुहैया कराने को कहा, साथ ही सीएम ने ये भी निर्देश दिया की कोलकाता में झारखंड सरकार दो कॉन्टर लगाएगी, जहां बस और अन्य सुविधाएं होंगी, हज यात्रियों को बस से एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा, इन सभी का खर्च झारखंड सरकार उठाएगी.

रांची की जगह इम्बारकेशन पॉइंट कोलकाता

झारखंड के हज यात्रियों को इस बार भी कोलकाता से उड़ान भरना होगा. पूरे प्रदेश से इस बार 2423 यात्रि हज पर जाने वाले हैं. पहले रांची से सीधी उड़ान जाने वाली थी. लेकिन गो एयर के दिवालिया हो जाने का बाद इसमें बदलाव कर दिया गया है. अब झारखंड के यात्रि कोलकाता से मदीना के लिये उड़ान भरेंगे. रांची से कोलकाता जाने का खर्च यात्रियों को ही उठाना पड़ेगा.