



रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र में बिजली ऑफिस के पास स्थित शुभम होटल के तीसरे तल्ले से देर रात 2 बजे एक युवती ने छलांग लगा कर आत्महत्या की कोशिश की. घायल लड़की की पहचान पूजा के रूप में हुई है और वह पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले की रहने वाली है. आनन-फानन में घायल युवती को इलाज के लिए राज अस्पताल लाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को जब्त कर जांच कर रही है. घटना के बाद एक CCTV वीडियो पुलिस को हाथ लगा है जिसमें देखा जा रहा है कि किसी बात को लेकर कुछ लड़को और लड़कियों में नोक झोंक हो रही है. इस पूरे मामले को सेक्स रैकेट से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.
कमरे से मिले बियर-शराब
पुलिस के अनुसार घायल लड़की पूजा के अलावा होटल में तीन और लड़की भी मौजूद थी. पुलिस ने घटना के बाद कमरे की जांच की तो उसमें बियर/शराब के बोतल समेत अन्य कई सामान मिले हैं. पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और लड़की के होश में आने का इंतजार कर रही है. जिससे पूरे मामले में उससे पूछताछ की जा सकें.
सेक्स रैकेट से जुड़ा हो सकता है मामला
बताया जा रहा है कि शुभम होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चलता है. हर दिन लड़की और लड़के इस होटल में पहुंचते हैं. जिस लड़की ने छलांग लगाई है उसका भी कनेक्शन इससे हो सकता है. क्योंकि जिस वक्त घटना घटी उस समये होटल में पांच से अधिक लड़कियां मौजूद थीं. घायल युवती पूजा के पास से किसी तरह का कोई पहचान पत्र नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: आठ दिनों की NIA रिमांड पर PLFI सुप्रीमो, अब चलेगा पूछताछ का दौर, खुलेंगे कई राज