भू-माफियाओं के खिलाफ इटकी अंचल घेरने पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण, अंचलकर्मियों पर भी लगाए गंभीर आरोप

रांची: झारखंड खासकर राजधानी में जमीन को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं. लेकिन अब ये ग्रामीण इलाकों में भी फैलता जा रहा है. रांची से सटे इटकी में जमीन दलालों की मनमानी और उसमें अंचल के सहयोग का आरोप लगाकर अचंल कार्यालय का घेराव किया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पूर्व मंत्री देव कुमार धान के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में अंचल कार्यालय पहुंचे उनके हाथों में कई तरह के नारे लिखी तख्तियां थी. अंचल कार्यालय पहुंचकर ये भीड़ सभा में बदल गई. जहां देवकुमार धान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आए दिन जमीन माफियाओं की दबंगई के मामले सामने आ रहे हैं. बड़ी बात है की इसमें अंचल के कर्मी-अधिकारी मिले रहते हैं. अंचल के दस्तावेजों में कई तरह की गड़बड़ियां की जा रही हैं, पंजी-2 में छेड़छाड़ हो रही है. जनता के सेवक जनते के लिये काम नहीं कर रहे. अगर ये लोग नहीं सुधरे तो फिर मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल के दरवाजे तक पहुंचेंगे, ये लड़ाई मंजिल तक पहुंचेगी और दोषी पदाधिकारी सलाखों के पीछे जाएंगे.

‘अंचल के सहयोग से जमीन की हो रही हेराफेरी’

मौके पर ग्रामीणों ने अंचल में ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें तरगड़ी ग्राम प्रधान रंजीत मुंडा पर जमीन माफियाओं के साथ मिलकर और गलत वंशावली प्रमाणित कर लोगों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. साथ ही ग्राम प्रधान पर अपने पद के दुरुपयोग का भी आरोप है. वहीं ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय को दलालों के चंगुल से मुक्त कराने की मांग की है. उनका आरोप है कि भू-माफिया संजय महतो और शाहिद जावेद के द्वारा तरगड़ी मौजा की कई जमीनों को हड़पने की कोशिश की जा रही है. जंगल की जमीन की भी बंदोबस्ती कर वहां से मोरम का उठाओ किया जाता है. उस जमाबंदी को रद्द किया जाए. संजय महतो और शाहिद जावेद ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर तरगड़ी में सरकारी तालाब को भी भर दिया, शिकायत के बाद मामले में अंचलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए तालाब को खाली कराया, और भू माफियाओं को चेतावनी दी थी. लेकिन फिर भी संजय महतो और साहिद जावेद लगातार दूसरों की जमीन हड़पने और कुछ अंचल कर्मियों के साथ मिलकर दस्तावेज में हेरफेर कर जमीनों पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैंं ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कई मामलों का जिक्र किया है. और ऐसे मामलों में संलिप्त अचंलकर्मियों की जांच कर उनपर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें: आठ दिनों की NIA रिमांड पर PLFI सुप्रीमो, अब चलेगा पूछताछ का दौर, खुलेंगे कई राज