Search
Close this search box.

आ रही हैं ‘महामहिम’ स्वागत के लिये झारखंड तैयार, जानें क्या है कार्यक्रम ?

रांची: रांची जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 24 मई से शुरू हो रहे झारखंड दौरे की तैयारी शुरू कर दी है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रांची जिला प्रशासन, विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24-26 मई तक झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी, जिसके दौरान वह देवघर के बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर जाएंगी, झारखंड उच्च न्यायालय के नए भवन का उद्घाटन करेंगी, रांची में आईआईआईटी के दूसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी और खूंटी में एक कार्यक्रम में भाग लेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राज्य के तीन दिवसीय दौरे के मद्देनजर रांची में जिला पुलिस ने भी चौकसी बढ़ा दी है.

झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन का होगा उद्घाटन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 24 मई की शाम को झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करेंगी. भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि जगरनाथपुर स्थित हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग 72 एकड़ में फैली हुई है. यह सुप्रीम कोर्ट से लगभग साढ़े तीन गुना बड़ा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस सिलसिले में रविवार को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा से मुलाकात की और उन्हें उदघाटन समारोह में आमंत्रित किया है.

रांची नगर निगम ने भी कसी कमर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की दौरे से पहले, रांची नगर निगम (आरएमसी) ने शनिवार को राजधानी में प्रमुख सड़कों को साफ करने और सौंदर्यीकरण करने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया है. अतिरिक्त नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने कहा, “हमने सड़क पर अतिक्रमण करने वाली दुकानों को मुक्त यातायात सुनिश्चित करने के लिए हटाना शुरू कर दिया है”

शहर में एंटी-क्राइम चेकिंग और निरीक्षण चल रहा है

रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि आयोजन स्थलों पर बलों की तैनाती की जा चुकी है और तैयारियों में लगे कार्यकर्ताओं और टेंट हाउस कर्मियों के पिछले जीवन का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने खुफिया जानकारी जुटाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर नागरिक वर्दी में भी जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा, किसी भी संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्वों के आंदोलन का पता लगाने के लिए शहर में होटलों और लॉज की एंटी-क्राइम चेकिंग और निरीक्षण चल रहा है. सभी थानों को अपने क्षेत्रों में चेक पोस्ट सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है. बता दें की राजभवन, हाई कोर्ट की नई बिल्डिंग और आईआईआईटी को राष्ट्रपति के यात्रा के दौरान नो-ड्रोन जोन घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “द कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी” से सम्मानित किया गया