अल्बर्ट एक्का चौक टू कचहरी चौक, जल्द बदलेगी रांची की सूरत, सीएम ने देखा प्रेजेंटेशन

रांची: जल्द ही राजधानी की सूरत बदलने वाली है. जल्द ही यहां के मेन इलाके में वेंडिंग जोन और मल्टीलेवल पार्किंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसकी कवायद शुरू हो चुकी है. सीएम हेमंत सोरेन ने ने जुडको के प्रस्तावित जोनल ब्यूटीफिकेशन एंड रीडेवलपमेंट ऑफ एक्जिस्टिंग स्ट्रीट एंड रिलेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर फ्रॉम अल्बर्ट एक्का चौक टू कचहरी चौक एंड सराउंडिंग एरियाज इन रांची के मास्टर प्लान की जानकारी ली. बैठक में जुडको के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सामने मास्टर प्लान का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन रखा.

मास्टर प्लान के तहत निर्धारित क्षेत्रों में मुख्य रूप से वेंडिंग जोन के साथ तीन मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण, ग्रीन एरिया का विस्तारीकरण, कई सड़कों का चौड़ीकरण और कचहरी चौक से जेल चौक तक अंडर बाईपास रोड का निर्माण समेत कई बुनियादी ढांचों के सौंदर्यकरण को लेकर काम होंगे. मुख्यमंत्री ने उसकी सभी बारीकियों को जाना और कुछ निर्देश-सुझाव भी दिये.

बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव-सह-नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे, जुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर टेक्निकल गोपाल जी, प्रोजेक्ट मैनेजर प्रत्यूष चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: आ रही हैं ‘महामहिम’ स्वागत के लिये झारखंड तैयार, जानें क्या है कार्यक्रम ?