



रांची: झारखंड के लाखों स्टूडेंट्स की दिलों की धड़नें बढ़ गई हैं. आज दोपहर 3 बजे झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी JAC मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार और जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो रिजल्ट जारी करेंगे. जिसे आप ऑफिशियल वेबसाइट www.jecresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
चार लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा
इस साल करीब 4,33,718 स्टूडेंट्स ने मैट्रिक की परीक्षा दी है. जैक बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 14 मार्च से पांच अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. मैट्रिक में 4,33,718 और इंटर साइंस में 74 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है. इंटरमीडिएट साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एकसाथ जारी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: मौसम ने ली करवट, रांची में आसमान से गिरी बूंदे, गर्मी से लोगों को फौरी राहत