



रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को झारखंड दौरे पर आ रही हैं. राष्ट्रपति विशेष विमान से दिल्ली से सीधे देवघर पहुंचेंगी. इसके बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. सुरक्षा के मद्देनजर 24 मई को वैद्यनाथ मंदिर में सुबह 6 बजे से 10.30 बजे तक आम श्रद्धालुओं की पूजा- दर्शन पर रोक रहेगी. इसके बाद मंदिर से सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगी. वहां कुछ देर रुकने के बाद वह देवघर एयरपोर्ट से रांची के लिए रवाना हो जाएंगी.
चप्पे-चप्पे पर होगी खास सुरक्षा
राष्ट्रपति के रांची आगमन को देखते हुए आज भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन के बीच मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान एसपी ट्रैफिक, ट्रैफिक डीएसपी समेत पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी मॉक ड्रिल में शामिल हुए हैं. सेना के 10 बुलेट बाइक की टीम भी मॉक ड्रिल में शामिल हुए. पुलिस मुख्यालय ने रांची पुलिस को 2500 अतिरिक्त बल दिये हैं ताकि इस यात्रा में राष्ट्रपति को किसी तरह की परेशानी ना हो. खूंटी में भी महिला समूहों के कार्यक्रम में राष्ट्रपति के आगमन को तैयारी की गयी है. पुलिस मुख्यालय ने 800 अतिरिक्त फोर्स तैनात किए हैं. इन सबके अलावा अलग से ट्रैफिक फोर्स की भी तैनाती की गयी है. रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन तक सुरक्षा के मद्देनजर बहुमंजिला इमारतों पर भी सशस्त्र जवानों की तैनाती की जानी है. कुछ खास जगहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. डॉग स्कवायड और बम निरोधक दस्ता भी अलर्ट पर है. सादे वर्दी में भी सुरक्षा बल की तैनाती रहेगी. रांची में 115 इंस्पेक्टर, 717 एसआइ – एएसआइ, पुरुष लाठी बल 2820, महिला लाठी बल 83, सशस्त्र बल 35, बम निरोधक दस्ता तीन, रैप की चार कंपनी दो डॉग स्क्वॉयड के अलावा तीन टीयर गैस और एटीएस के दो कर्मियों की तैनाती होगी.
ट्रैफिक रुट में बड़ा बदलाव
राष्ट्रपति के दाैरे काे लेकर राजधानी में ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. राष्ट्रपति के काफिला काे एयरपाेर्ट से राजभवन तक आने-जाने के दाैरान कहीं किसी तरह की परेशानी ना हाे, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. अतिक्रमण को भी हटा दिया गया है. काफिला गुजरने के 15 से 20 मिनट पहले निर्धारित मार्ग पर सामान्य वाहनाें का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. रास्तों के कट्स पर बैरेकेडिंग लगाई गई है उस दौरान उनसे गुजरने की इजाजत किसी को नहीं होगी. जहां तहां गाड़ी पार्क भी नहीं कर सकते हैं. इस दौरान आम लोगों के एयरपोर्ट आने के लिये वैकल्पिक मार्ग बनाए गए हैं. राजेन्द्र चौक और डोरंडा की तरफ से एयरपोर्ट तक जाने के लिए नीम चौक के रास्ते ख्वाजा नगर हाेते हुए पोखरटोली, आर्मी कैंप के रास्ते हवाई अड्डा जाना होगा.
कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी राष्ट्रपति
बता दें की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24-26 मई तक झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी जिसके दौरान झारखंड हाईकोर्ट के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगी, रांची में आईआईआईटी के दूसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी और खूंटी में एक महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम में भी भाग लेंगी. 24 मई की शाम को राष्ट्रपति झारखंड हाईकोर्ट के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगी जिसमे सम्मानित अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, भारत के मुख्य न्यायधीश डॉ डीवाई चंद्रचूड़, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र, सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश अनिरुद्ध बोस सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें: कल झारखंड हाईकोर्ट के जिस भवन का राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन, क्या आप जानते हैं उसकी भव्यता ?