



रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वी और 12वी इंटर (साइंस) का रिजल्ट जारी कर दिया है. बता दें की इस साल 10वीं में कुल 95.38 % स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की है. जिसमें लड़कियों ने 95.54 प्रतिशत रिजल्ट के साथ बाजी मारी तो वहीं 95.19 प्रतिशत लाकर लड़के थोड़े पीछे रह गए. 10वीं की झारखंड टॉपर, पुरना पानी आदिवासी हाई स्कूल, जमशेदपुर की श्रेया सोनगिरि – 98% रही वहीं दूसरे स्थान पर हाई स्कूल, हतियापाथर , दुमका) के सौरव कुमार पॉल – 97.8% रहे, वहीं तीसरे नंबर पर इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग की दीक्षा भारती ने 97.6 % अंक प्राप्त किया है. आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jecresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
इंटर साइंस में बेटे रहे आगे
झारखंड की इंटर साइंस में छात्रों की सफलता का प्रतिशत 82.87 तो लड़कियों का 78.93 फीसदी रहा. साइंस स्टेट टॉपर जीएम+2 हाई स्कूल (रामगढ कैंट) की दिव्या कुमारी – 95.87 % रही, वहीं दूसरे नंबर पर उर्सुलाइन इंटर कॉलेज (रांची) की खुशी कुमारी ने 95.2 % अंक लाया. तीसरे नंबर पर उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की ही प्रियंका घोष 95% और इंटर साइंस कॉलेज (हजारीबाग) के पवन कुमार राणा 95% रहे.
चार लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा
2023 में चार लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा दिया था और परिणाम का इंतजार कर रहे थे. इस साल करीब 4,33,718 स्टूडेंट्स मैट्रिक की परीक्षा में बैठे थे वहीं इंटर साइंस में 74 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार और जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव महीप कुमार सिंह ने मिलकर रिजल्ट रिजल्ट जारी किया. मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 14 मार्च से पांच अप्रैल तक थीं.
ये भी पढ़ें: चतरा हंटरगंज के अभिनव प्रकाश ने किया नाम रोशन, UPSC में मिला 279वां रैंक