



चतरा: मंगलवार को UPSC (Mains) का रिजल्ट जारी किया गया है जिसमें झारखंड के भी कई छात्रों ने बाजी मारी है. इनमें से एक चतरा जिले के निवासी अभिनव प्रकाश भी हैं. अभिनव का ऑल इंडिया रैंक 279 आया है. महज 22 साल की उम्र में चतरा के अभिनव प्रकाश ने देश के सबसे कठिन परीक्षा को पास कर लिया है. अभिनव हंटरगंज के गोदोवार गांव निवासी हैं. उनके पिता का नाम मनोज सिंह हैं और वह एक साधारण किसान हैं.
हंटरगंज के गोदोवार गांव में जश्न का माहौल
अभिनव ने यह सफलता अपने दूसरे प्रयास में प्राप्त की है. उनकी सफलता से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. अभिनव की इस सफलता से पूरे प्रखंड में जश्न का माहौल है. लोगों ने बताया की अभिनव शुरू से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं. उन्होंने ज्ञान भारती स्कूल, गया से मैट्रिक पास किया. इंटर की पढ़ाई अभिनव ने बोकारो से पूरी की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया. अभिनव ने जेएनयू से मास्टर्स कम्पलीट किया है. वह तीन वर्षों से दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे थे. अपनी सफलता पर अभिनव ने कहा की लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करेंगे, तो सफलता अवश्य मिलेगी.
इशिता किशोर UPSC में देश टॉपर
बता दें की यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. परीक्षा में दिल्ली की इशिता किशोर ने AIR 1 रैंक हासिल किया है. उसके बाद बिहार की गरिमा लोहिया, तो तीसरे नंबर तेलांगना कि पर उमा हरथी एन रहीं. इस बार लड़कियों ने परीक्षा में दबदबा कायम किया है. परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: JAC बोर्ड मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट जारी, 10वीं में लड़कियां, 12वीं साइंस में लड़के आगे