



रांची: कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी 28 मई को बोकारो आने वाले हैं. बोकारो के कर्बला मैदान में उनका कार्यक्रम है. इसको लेकर रांची स्थित प्रदेश झारखंड कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी ने नफरत के इस माहौल में मोहब्बत की दुकान खोली है. उसी का परिणाम है कर्नाटक का रिजल्ट. भारत ऐसा देश है जहां हर मजहब, हर जाति के लोग मिलकर रहते हैं. और रहेंगे. संविधान में सभी का सम्मान और बराबर हक है. कांग्रेस इस पर पूरा विश्वास करती है, और देश की जनता को भी इस पर भरोसा है. यही वजह है कि हिमाचल के बाद कर्नाटक में भी लोगों ने कांग्रेस को पसंद किया आने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की सरकारें बनेंगी.
कर्नाटक ने बताया नफरत नहीं मोहब्बत चलेगा
वहीं कांग्रेस माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के झारखंड प्रभारी उमैर खान ने कहा जब हम भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले थे, तो लोग कई समस्याएं लेकर राहुल गांधी के सामने आते थे. भारत जोड़ो में हमने देश को जमीनी स्तर पर समझा और कर्नाटक में इस पर काम किया गया जिसका नतीजा सबको सामने है. कांग्रेस माइनॉरिटी डिपार्टमेंट भारत जोड़ो सम्मेलन करने जा रही है. देश के विकास के लिए मुद्दे की राजनीति होनी चाहिए. लेकिन सत्ता में बैठे लोग भाई से भाई को लड़ाने में विश्वास रखते हैं. नफर नहीं लोगों को मोहब्बत से जीता जा सकता है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक, दीपक प्रकाश ने कहा हेमंत सरकार की विदाई तय