कोलकाता में ममता से मिले केजरीवाल, दीदी बोलीं आपसी मतभेद भूल कर एक होने का समय

कोलकाता: दिल्ली पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र ने अध्यादेश लाकर उस आदेश को पलट दिया, जिसके बाद से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अब विपक्षी दलों से सहयोग की अपील कर रहे हैं. केजरीवाल कोलकाता पहुंचे और पश्चिम बंगाल की सीएम टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस दौरान केजरीवाल ने राज्यसभा में इस बिल के विरोध करने पर समर्थन मांगा.

ये संविधान भी बदल सकते हैं- ममता

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि सिर्फ दिल्ली नहीं हर वो राज्य जहां बीजेपी की सत्ता नहीं है वहां बीजेपी संविधान का धज्जियां उड़ाती है, अगर विपक्ष इस बिल को राज्यसभा में गिरा देता है तो विपक्षी एकता की जो बात हो रही है उसे मजबूती मिलेगा. ममता ने कहा की अब डर लगता कि कहीं ये लोग संविधान ना बदल दें, देश का नाम बदलकर अपनी पार्टी के नाम पर रख दें. देश में तानाशाही चल रही है. इन्हें ना संविधान की चिंता है, ना सुप्रीम कोर्ट की. ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का कैसा गलत इस्तेमाल हो रहा है सब देख रहे हैं. ये कभी नोट बदल देते हैं, तो कभी दोस्तों को बैंक, एलआईसी के पैसे दे देते हैं. सिर्फ हवा हवाई बातें होती हैं. दीदी ने कहा की वो भी सभी दलों से मिलेंगी और 2024 में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर उसे सत्ता से उखाड़ फेंकने को कहेंगी.

राज्यसभा में इस बिल को गिराना है- केजरीवाल

वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा की जब से दिल्ली में आप की सरकार बनी है. केंद्र लगातार एलजी को सामने लाकर जनता की चुनी बहुमत की सरकार को परेशान करने में लगी है. ये सिर्फ हमारे साथ नहीं किया जा रहा, तमिलनाडु, केरल, तेलांगना, झारखंड, पश्चिम बंगाल हर वो राज्य जहां इनकी सरकार नहीं है ये उसके साथ भेदभाव करते हैं. जब कोर्ट इंसाफ देता है तो ये उसे भी नहीं मानते और बदल देते हैं. इनका मकसद संवैधानिक संस्थानों पर पूरी तर तरह कब्जा करना है. केजरीवाल ने कहा अब इस बिल को राज्यसभा में हराना है. इस मुहिम में उन्हें ममता दीदी, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता और दलों से समर्थन का भरोसा मिला है. उम्मीद है की इस लड़ाई में विपक्ष एक साथ आकर बीजेपी के अहंकार को तोड़ना होगा. क्योंकि अहंकार होने के बाद कुछ भी नजर नहीं आता.

ये भी पढ़ें: कल झारखंड हाईकोर्ट के जिस भवन का राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन, क्या आप जानते हैं उसकी भव्यता ?

You May Like This