1 जून को तिलक, 3 को मड़वा और 4 जून को थी शादी, लेकिन उससे पहले आई ये दर्दनाक खबर

पलामू: जिले के छतरपुर प्रखण्ड अंतर्गत केरकी कला निवासी सरयू भुइयां की बेटी सोनाकली की शादी तय हो चुकी थी. 1 जून को तिलक 3 जून को मड़वा 4 जून को दरवाजे पर बारात आने वाली थी. शादी के कार्ड बंट गए थे. सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी, लेकिन उससे पहले बेटी की अर्थी उठेगी. सोनाकली ने अपने प्रेमी के साथ आत्महत्या कर ली. मुरुमदाग पंचायत अंतर्गत केरकी कला में युवक-युवती का शव फंदे से लटका हुआ मिला. बताया जा रहा है कि लड़की अपने घर से रविवार से ही लापता थी. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि इस तरह उनकी बेटी मिलेगी. मंगलवार की सुबह दोनों के शव (लड़के के घर से) मिले. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेजा.

दोनों के बीच लंबे समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

युवक की पहचान नागेन्द्र भुइयां के रूप में की गयी है. लड़की सोनाकली को रविवार की रात गांव के एक शादी समारोह में अंतिम बार देखा गया था. नागेन्द्र भुइयां और सोनाकली के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. लेकिन परिवार वालों को ये रिश्ता नागवार था. नागेन्द्र गुरूवार को ही बाहर से मजदूरी कर लौटा था. दोनों की मुलाकात शादी समारोह में हुई. सोमवार की रात नागेन्द्र ने तबीयत ठीक नहीं होने की बात कही और सोने चला गया. दरवाजा बंद कर सो गया, शाम 6 बजे तक दरवाजा नहीं खोला. मंगलवार की सुबह दरवाजा अंदर से बंद था. जब आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो गांव वाले जमा होने लगे किसी तरह दरवाजा खोला गया. जहां नागेन्द्र और सोनाकली का शव अंदर कमरे में झूलता मिला.

ये भी पढ़ें: महामहिम जोहार… आपके स्वागत के लिये झारखंड तैयार, जाने कैसा है पूरा इंतजाम

You May Like This