



साहिबगंज: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को इंटर और मैट्रिक की परीक्ष का परिणाम जारी कर दिया. सहिबगंज के बच्चों ने भी इसमें अच्छा प्रदर्शन किया है. जिले में लड़कों ने बाजी मारी है. आदिवासी हाई स्कूल मंगरुटिकर के ऋषभ राज ने 96 प्रतिशत अंक लाकर जिले में टॉप किया है. वहीं दूसरे नंबर हाई स्कूल कोटालपोखर के अमन राज रहे उन्हें 95.60 फीसदी अंक मिले हैं. साहिबगंज जिले में थर्ड टॉपर आसिफ अली हाई स्कूल उधवा बने उन्हें 95 प्रतिशत अंक मिले है. तीनपहाड़ स्कूल की छात्रा दरकशा प्रवीण को 450 अंक (90.00 फीसदी) मिले हैं. दरकशा के पिता मो इस्माइल अंसारी दर्जी काम करते हैं. वहीं इंटर साइंस में साहिबगंज कॉलेज की छात्रा अंशिका कुमारी ने 391 अंक (78.2 फीसदी) अंक प्राप्त किया है. अंशिका के पिता आनंद कुमार खाद्यान की दुकान चलाते हैं.