तीन दिनों के झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बाबा मंदिर में की पूजा, रांची में हाई कोर्ट भवन का होगा उद्घाटन

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से तीन दिनों के झारखंड दौरे पर हैं. आज सुबह राष्ट्रपति देवघर पहुंची महामहिम ने बाबा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. बाबा बैद्यनाथ से देश की सुख-समृद्धि की कामना कि. पूजा के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने राष्ट्रपति को मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह दिया. बाबाधाम आने वाले चौथे राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर आने वाली चौथी राष्ट्रपति हैं. राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे समेत कई लोग मौजूद रहे.

देवघर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची एयरपोर्ट पहुंची. जहां राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीएम हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति एयरपोर्ट से बिरसा चौक पहुंचीं वहां बिरसा मुंडा की प्रतिमा का माल्यार्पण के बाद मेन रोड स्थित अलबर्ट एक्का चौक पहुंचीं जहां परमीवर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला राजभवन पहुंचा. राष्ट्रपति यहां पर विश्राम करेंगी, फिर शाम पांच बजे झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी. राजभवन में ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रात्रि विश्राम करेंगी. और कल खूंटी जाएंगी.

राष्ट्रपति के तीन दिनों के दौरे काे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. डीआईजी अनूप बिरथरे के अलावे एसएसपी किशाेर काैशल समेत 5 आईपीएस और 50 डीएसपी के जिम्मे सुरक्षा की जिम्मा है. इनके अलावे 135 इंस्पेक्टर, 250 दारोगा और 3500 जवान काे तैनात किया गया है. एसएसपी किशाेर काैशल सुरक्षा की माॅनिटरिंग कर रहे हैं.

You May Like This