



हेल्थ: दुनिया पर एक नई महामारी का साया है. जो कोरोना से भी खतरनाक होगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि दुनिया को एक ऐसे वायरस के लिए तैयार रहना चाहिए जो मौत का कारण बन सकती है. ये कोविड से भी घातक हो सकती है और अधिक जानलेवा साबित होगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दुनिया को इसके लिए तैयार होना चाहिए और किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. WHO चीफ ने कहा कि आने वाले वायरस से कम से कम 2 करोड़ लोग मारे जाएंगे. WHO ने जिनेवा में अपनी सालाना हेल्थ कॉन्फ्रेंस में बताया कि ये समय आने वाली महामारी को रोकने के लिए बातचीत को आगे बढ़ाने का है. स्विट्जरलैंड के जिनेवा में वर्ल्ड हेल्थ क्रॉन्फ्रेंस की एक बैठक में WHO प्रमुख ने चेतावनी दी कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है.
कोविड से मौत 2 करोड़ के आसपास
WHO चीफ डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने सभा में कहा कि पिछले तीन सालों में कोविड-19 ने हमारी दुनिया को बदल कर रख दिया था. इसमें लगभग 70 लाख लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन हम जानते हैं कि आंकड़े इससे ज्यादा हो सकते है, जो करीब 2 करोड़ के आस-पास होगी. हालांकि वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने हाल ही में घोषित किया था कि कोविड-19 महामारी अब हेल्थ इमरजेंसी नहीं है.
ये भी पढ़ें: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह से विपक्ष की दूरी, कांग्रेस समेत 19 पार्टियों ने किया किनारा