



रांची: झारखंड वासियों को इस चिलचिलाती भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम केंद्र रांची के मुताबिक झारखंड में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन डिवेलप हुआ है. जिसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. सूबे के ज्यादातर जिलों में इस दौरान वर्षा और वज्रपात के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी.
दो से तीन डिग्री गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक 26 मई तक कई जिलों में वज्रपात के साथ तेज हवाएं चलेंगी और ओलावृष्टि होगी. जिसमें देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा जैसे जिले शामिल है. यहां इस दौरान हवा की गति 40 से 60 किलोमीटर तक हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 से लेकर 28 मई तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश के साथ गर्जन और ठनका गिर सकता है.
ज्यादातर जिलों में 40 के नीचे पारा
रांची, जमशेदपुर, डालटनगंज, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू और गढ़वा को छोड़कर राज्य के बाकी जिलों में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: सावधान ! आने वाली है कोरोना से भी खतरनाक महामारी, कम से कम 2 करोड़ लोगों कि लेगी जान !