



धनबाद: अपराधियों का गढ़ माने जाने वाले धनबाद का वासेपुर, बुधवार की देर रात एक बार फिर ताबतोड़ गोलियों की आवाज से गूंज उठा. बीती रात अपराधियों ने वासेपुर बाईपास रोड में एक युवक को गोली मार दी है. घायल युवक की पहचान बैंक मोड़ के पास मोबाइल दुकान चलाने वाले अनवर उर्फ़ बबलू चाइना के रूप में हुई है. घटना भूली ओपी अंतर्गत सिटी पब्लिक स्कूल के पास की है जहां अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की. अनवर के गर्दन में एक गोली लगी है. उसे पहले धनबाद के एक स्थानीय अस्पताल में ले जाय गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गैंगस्टर इकबाल और प्रिंस खान का है करीबी
सूत्रों के मुताबिक अनवर जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल और फरार चल रहे अपराधी प्रिंस खान दोनों का करीबी माना जाता है. बता दें की कुछ दिनों पहले ही फहीम खान के बेटा इकबाल पर भी वासेपुर के आरा मोड़ मंदिर ग्राउंड में एक बाइक से दो नकाबपोश अपराधियों ने गोलियां बरसा दी थी. इकबाल उस वक़्त अपने सहयोगी बब्लू के साथ खड़ा होकर बाचचीत कर रहा था. गोलीबारी में इकबाल खान बुरी तरह घायल हो गया था. और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी. उसे पहले अशर्फी अस्पताल ले जाया गया था, इसके बाद वहां से रेफर कर दुर्गापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें: रांची के धुर्वा में फंदे से झूलती मिली विवाहिता की लाश, आत्महत्या या हत्या ?