रांची के धुर्वा में फंदे से झूलती मिली विवाहिता की लाश, आत्महत्या या हत्या ?

रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र में मधु कुमारी नामक शादीशुदा महिला की लाश कमरे में फंदे से झूलती मिली है. आशंका जताई जा रही है उसके आत्महत्या कि है. जानकारी के मुताबिक महिला का पति मुंबई में रहता है. रविवार को ही वो पति से मिलकर रांची लौटी थी. आज उसे रांची से अपने मायका जाना था. लेकिन कमरे में झूलती उनकी लाश मिली है. आसपास के लोगों के मुताबिक ये परिवार काफी खुश रहता था. लेकिन अगर ये खुदकुशी है तो फिर वजह क्या है पता नहीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़े: गैंग्स ऑफ वासेपुर अगेन ! इस बार गैंगस्टर की करीबी पर बरसी गोलियां

You May Like This