



रांची: नौकरी की तलाश में बेरोजगार बैठे युवाओं के लिये खुशखबरी है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग उत्पाद सिपाही के खाली पदों को भरने जा रहा है. नियुक्ति को लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 583 पदों में भर्ती के लिये ‘झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023’ विज्ञापन निकाला है. इसके लिए 1 जून से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.
JSSC की वेबसाइट पर होगा आवेदन
इसके लिये JSSC की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने होंगे. ऑनलाइन आवेदन के दौरान परीक्षा शुल्क 100 रुपए लगेगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने पिछली बार के विज्ञापन में आवेदन किया था, उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि डालकर फिर से आवेदन करना होगा. लेकिन इन्हें फिर से परीक्षा शुल्क देना नहीं होगा. उम्मीदवारों के उम्र सीमा की गणना 20.12.2021 से की जाएगी.
ये है वैकेंसी की पूरी जानकारी
- कुल पदों की संख्या : 583
- अनारक्षित के लिए 237 पद
- अनुसूचित जनजाति के लिए 148 पद
- अनुसूचित जाति से 57 पद
- ओबीसी 1 के लिए 50 पद
- ओबीसी टू के लिए 32 पद
- ईडब्ल्यूएस के लिए 59 पद
सलेक्शन की प्रक्रिया 3 फेज में होगी पूरी
उम्मीदवारों के सलेक्शन की प्रक्रिया 3 फेज में पूरी होगी. पहला चरण फिजिकल फिटनेस का होगा. दूसरा लिखित परीक्षा और तीसरा चरण मेडिकल टेस्ट का होगा. लिखित परीक्षा में वैसे उम्मीदवार शामिल होंगे जो फिजिकल टेस्ट में पास करेंगे. लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी. लिखित परीक्षा में सफल होने वालों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: खूंटी में बोली राष्ट्रपति, मेरा जन्म ओडिशा में लेकिन रगो में झारखंड का खून, सीएम ने रखी सरना धर्मकोड की मांग