



रांची: राजधानी सटे बेड़ो में इन दिनों गजराज के गुस्से से ग्रामीण परेशान हैं. बेड़ो प्रखंड के अंतर्गत पंचायत हरिहरपुर जामटोली के ग्राम हुटार में बुधवार रात जंगली हाथियों के झुंड ने तेलंगा उरांव के कच्चे मकान को ध्वस्त कर दिया. घर पर सोए सदस्य बालबाल बचे. और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. लेकिन हाथियों ने घर पर रखे धान और गेहूं को चट कर लिया. वहीं सामानों को तहस नहस कर दिया. मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने इसका जायजा लिया और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया.
हर दिन हाथी मचाते हैं आतंक
जामटोली पंचायत में आए दिन हाथियों के आतंक से यहां के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शाम होते ही हाथियों की चिंग्घाड़, तो कभी फसलों को रौंदना, कभी घरों को ध्वस्त करना, और कभी कभी तो इनसानों कुचल देना रोज की हानी बन गई है. लोग डर के साये में रात रातभर जागने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें: फुसरो-चंद्रपुरा सड़क पर चलती कार में लगी आग, देखिये कैसे धू-धूकर जली गाड़ी