



देवघर: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की पुलिस ने कोलकाता से देवघर जेएमएम युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अब्दुल उर्फ मार्टिन को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है की अब्दुल अंतर प्रांतीय साइबर ठग गिरोह का सरगना है. प्रयागराज पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. अब्दुल की निशानदेही पर उसके साथी देवघर के पथरोल थाना क्षेत्र निवासी बारासत अंसारी, बंगाल निवासी अंकित अग्रवाल, एके जिशान और विजय प्रसाद को भी पकड़ा गया है. पुलिस ने इनके पास से ठगी में इस्तेमाल किया गया 9 मोबाइल फोन, 15 एटीएम 11 प्रीएक्टीवेटेड मोबाइल सिम और एक स्मार्ट घड़ी बरामद किया है. उसके एक दर्जन साथियों को विभिन्न राज्य की पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
2022 में जिला परिषद का चुनाव लड़ा था
बता दें की अब्दुल ने 2022 में जिला परिषद का चुनाव लड़ा था. जिसमें करीब 8900 वोट हासिल किया था. उसके गांव के लोगों ने बताया की उसके पास काफी पैसा है. उसका बड़ा गिरोह है जो झारखंड, बिहार में काम करता है. इसके गिरोह में काम करने वाले अधिकतर लोग कम उम्र के युवक हैं जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं. वह उन्हें जल्दी में अधिक पैसा कमाने का लालच देता है, जिसके चक्कर में युवक उसके गिरोह में शामिल हो जाते हैं. अब्दुल की अपने इलाकों में बहुत चलती थी. वह खुद को एक मंत्री का खास बताता था.
रिटायर पुलिस वालों को बनाते हैं निशाना
ये लोग अलग अलग तरीको से साइबर ठगी करते हैं. गिरोह ने ज्यादातर सेवानिवृत्त पुलिस वालों को अपना टारगेट बनाया है. उसके गिरोह ने प्रयागराज के सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल भोलानाथ चौधरी के बैंक खाते से 10 लाख रूपए और धूमनगंज निवासी सेवानिवृत्त दरोगा राजकुमार के बैंक खाते से 20 लाख रुपए उड़ा लिये. जिसको लेकर प्रयागराज पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गयी थी. मामला दर्ज करने के बाद प्रयागराज पुलिस को जांच के दौरान अब्दुल और उसके साथियों के बारे में पता चला. जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी और फिर उसे धार दबोचा.
ये भी पढे़ं: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत गंभीर, आईसीयू में भर्ती