



मुंबई: करण जौहर के बॉलीवुड करियर के 25 साल पूरे होने पर उनकी अगली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आएंगी. ‘गली बॉय’ के बाद रणवीर-आलिया दूसरी बार साथ नजर आएंगे. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं. दोनों का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा जया बच्चन, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और रोनित रॉय भी नजर आएंगे.
28 जुलाई को रिलीज़ होगी फिल्म
करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो पोस्ट शेयर किया जिसमे एक में आलिया भट्ट का लुक नजर आ रहा है तो वहीं दूसरे में रणवीर सिंह अपने अंदाज में नजर आ रहे हैं. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. जिसके लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर करण जौहर तकरीबन सात साल बाद निर्देशन करने जा रहे हैं. ‘रॉकी और रानी की रिलीज’ डेट में भी कई बार बदलाव हो चुका है, पर अब यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी.
Introducing the gems of this ‘prem kahaani’ – the Randhawas & the Chatterjees!🔥 #RockyAurRaniKiiPremKahaani, a film by Karan Johar on his 25th anniversary year. In cinemas 28th July, 2023. #RRKPK @aapkadharam #JayaBachchan @azmishabana @aliaa08 @tota_rc @utterlyChurni pic.twitter.com/BrGYuVfaKu
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 25, 2023
लव स्टोरी पर आधारित है फिल्म
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, एक बॉलीवुड लव स्टोरी है. जिसमें आलिया भट्ट एक मध्यमवर्गीय लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जबकि रणवीर सिंह एक अमीर परिवार के लड़के के रोल में हैं. फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार रणवीर इस कहानी में बहुत धनी इंडस्ट्रियलिस्ट रंधावा परिवार के धनलक्ष्मी एंटरप्राइजेज के वारिस हैं और गुड़गांव में उनका महल जैसा घर है. जिसका नाम है, व्हाइट हाउस. दूसरी तरफ हैं रानी यानी आलिया भट्ट. एक साधारण मिडिल क्लास परिवार की लड़की है. कहानी यही है कि अमीर परिवार का वारिस एक मध्यवर्गीय लड़की के प्यार में पड़ जाता है. अब इस बात से लड़के के माता-पिता नाखुश हैं.