Search
Close this search box.

झारखंड एटीएस ने पकड़ा एक करोड़ का ड्रग्स, तस्करों को देख आप नहीं करेंगे यकीन

रांची: नशा के कारोबार के खिलाफ झारखंड एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है. लगभग एक करोड़ के नशीले पदार्थों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार गया है. गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड एटीएस की टीम ने जीआरपी बरकाकाना की मदद से गुरुवार को बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस में  छापेमारी की. इस दौरान एटीएस की टीम ने नशा कारोबार से जुड़े तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. इनके पास से लगभग 1140 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है.

एटीएस की टीम ने गिरफ्तार हुए लोगों के पास से एम्फैटेमिन पाउडर 750 ग्राम, ब्राउन शुगर- 45 ग्राम, हेरोइन मिक्स क्रिस्टल करीब 350 ग्राम बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा इन लोगों के पास से चार मोबाइल फोन, 10 हजार कैश और यात्रा टिकट मिले हैं. बता दें की कोकीन का विकल्प एम्फैटेमिन पाउडर पहली बार तमिलनाडु की पुलिस ने बरामद किया था, इसके बाद झारखंड एटीएस ने इसे पकड़ा है. गिरफ्तार लोगों में लाल बाबू चौबे, बक्सर, बिहार. मीरा चौधरी, नॉर्थ 24 परगना, पश्चिम बंगाल और पावती देवी नॉर्थ 24 परगना, पश्चिम बंगाल शामिल है.

ये भी पढ़ें: साइबर ठग निकला JMM नेता, यूपी की पुलिस ने देवघर के शातिर को कोलकाता से धर दबोचा