



लंदन: मैसूर के 18वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान के निजी कक्ष से मिली तलवार लंदन में हुई नीलामी में करीब 1.4 करोड़ पाउंड (1.74 करोड़ डॉलर या 140 करोड़ रुपये) में बिकी है. लंदन के बोनहम्स के लिए भारतीय वस्तुओं को नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 1782 से 1799 तक मैसूर पर शासन करने वाले टीपू सुल्तान की तलवार स्टील की है. और इस पर सोने की नक्कासी की गयी है. नीलामी का आयोजन करने वाली कंपनी के प्रमुख नीलामकर्ता ओलिवर वाइट ने एक बयान में कहा था, कि यह शानदार तलवार टीपू सुलतान से जुड़े उन सभी हथियार में सबसे बेहतरीन है. जो अब निजी हांथों में है. उन्होंने बताया की टीपू सुलतान का इसके साथ व्यक्तिगत जुड़ाव था और इसका शिल्प कौशल इसे अद्वितीय बनाता है.
16वीं शताब्दी में मुगल तलवारबाजों ने इसे बनाया था
नीलामी की आधिकारिक साइट में उल्लेख किया गया है कि 4 मई 1799 को सेरिंगापटम में अपने शाही गढ़ के नुकसान के बाद टीपू सुल्तान के महल से कई हथियार हटा दिए गए थे. युद्ध के बाद उनके निजी कक्षों में शयनकक्ष तलवार की खोज की गई थी. टीपू सुल्तान ईस्ट इंडियन कंपनी के खिलाफ लड़ाई में मारा गया था और कथित तौर पर तलवार “लूट” ली गई थी. बोनहम्स के अनुसार, ब्रिटिश सेना अधिकारी, मेजर जनरल डेविड बेयर्ड को तलवार भेंट की गई थी. साइट में यह भी उल्लेख किया गया है कि ‘द स्वॉर्ड ऑफ द रूलर’ से अलंकृत ब्लेड बहुत ही सुंदर है. 16वीं शताब्दी में जर्मन तलवारों को भारत ले जाए जाने के बाद मुगल तलवारबाजों ने इसे बनाया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत, खराब हेल्थ को देख कोर्ट से बेल