रांची आंधी-तूफान से कार पर गिरा पेड़, गर्जन के साथ जमकर हुई बारिश

रांची: राजधानी में दोपहर बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली. सुबह तीखी धूप के बाद अचानक से बादलों ने आसमान को घेर लिया. जमकर तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली. और आसमान से जमकर फुहारें बरसीं. इस आंधी तूफान ने जहां आम और लीची की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया तो वहीं कई पेड़ भी गिरा डाले, कुछ जगहों पर बिजली पोल के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है. रांची के हिनू में एक पेड़ बीच सड़क चलती कार पर गिर गया. हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन गमीनत है किसी को चोट नहीं लगी. पेड़ गिरने की वजह से काफी देर तक रास्ता जाम हो गया.

मौसम केंद्र रांची के अनुसार कल भी रांची में मौसम का यही रुख देखने को मिल सकता है. तेज हवाओं के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होगी वहीं वज्रपात की भी संभावना है. राजधानी में मौसम के इसदे बदले मिजाज ने लोगों को गर्मी से राहत दी अधिकतम तापमान भी करीब सामान्य यानी 37 डिग्री पर पहुंच गया वहीं न्यूनतम पारा 22 डिग्री के आसपास है. मौसम केंद्र के अनुसार कल राज्य के पश्चिमी और निकटवर्ती भागों में तेज हवा के साथ बारिश होगी, वज्रपात और ओलावृष्टि की भी संभावना है.

 

You May Like This