डॉन अबू सलेम का भतीजा आरिफ गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने मुंबई से धर दबोचा

मुंबई: यूपी पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए कामयाबी हासिल की है. यूपी पुलिस ने डॉन अबू सलेम के भतीजे आरिफ को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरिफ की बड़े समय से तलाश थी. उसके मुंबई में होने की सूचना के बाद उसे मुंबई के बांद्रा हिल रोड के पास से पुलिस ने धर दबोचा. यूपी पुलिस उसे लेकर आजमगढ़ रवाना हो गई. बता दें कि वह यूपी में कई आपराधिक मामलों में वांछित है. इनमे फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल कर जमीन कब्जाने, रंगदारी मांगने जैसे अपराध शामिल हैं.

लंबे समय से फरार था

आरिफ लंबे समय से फरार चल रहा था. उसकी तलाश में यूपी पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारियां भी की थीं. यूपी पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि आरिफ मुम्बई में छिपकर रह रहा है. इसके बाद यूपी पुलिस ने इस बात की सूचना मुंबई पुलिस को दी. इस बीच, आरिफ को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस की एक टीम मुंबई गई. वहां पर मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस को आरिफ के संबंध में और जानकारी उपलब्ध कराई. इस बीच, पता चला कि आरिफ बांद्रा के एक होटल के नजदीक पान की दुकान पर खड़ा है.

पान की दुकान पर खड़ा था आरिफ

आरिफ की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस की एक टीम तत्काल बांद्रा पहुंची. वहां पर आरिफ सड़क पर खड़ा हुआ दिखाई दिया. आरिफ को इस बात की भनक नहीं लगे, इसलिए यूपी पुलिस सादी वर्दी में वहां गई थी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक दुकान के आगे आरिफ खड़ा हुआ है. वहां पर पहले से कुछ और लोग मौजूद हैं. तभी सादी वर्दी में वहां पर यूपी पुलिस के जवान पहुंचे और आरिफ को पकड़कर गाड़ी में बैठा दिया  . इससे पहले के कोई कुछ प्रतिक्रिया देता, यूपी पुलिस आरिफ को लेकर रवाना हो जाती है. यहाँ जानकारी दें दे की आरिफ कुख्यात डॉन अबू सलेम के भाई अब्दुल हकीम का बेटा है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कांकेर में फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड, वजह जान आप भी बोलेंगे ये तो हद है

You May Like This