



बस्तर: छत्तीसगढ़ के कांकेर में मोबाइल फोन के लिए डैम से लाखों लीटर पानी बहवा देने के मामले में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास पर गाज गिरी है. उत्तर बस्तर कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंशन के दौरान उनका मुख्यालय जिला कार्यालय खाद्य शाखा कांकेर रहेगा और निलंबित रहने तक राजेश विश्वास को नियमानुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.
सेल्फी लेने के दौरान गिरा था मोबाइल
बता दे पंखाजूर में फूड इंस्पेक्टर राजेश का मोबाइल सेल्फी लेने के दौरान परलकोट जलाशय के पानी में गिर गया था. जिसके बाद उन्होंने डीजल पंप लगाकर 40 हजार क्यूबिक मीटर से ज्यादा पानी खाली करा दिया. इस दौरान लगभग 21 लाख लीटर पानी बहा दिया गया. जिससे डेढ़ हजार एकड़ से ज्यादा खेत की सिंचाई हो सकती थी. मामला सामने आने और जांच में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास के बिना अनुमति जलाशय से पानी बहाने के आरोप को सही पाया गया, जिसके बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने यह कार्रवाई की. साहब तो फोन मिल गया लेकिन किसी काम का नहीं रहा, हां उस फोन की वजह से उनहें सस्पेंड जरुर होना पड़ा. इस बीच फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत, खराब हेल्थ को देख कोर्ट से बेल