नये संसद भवन लेकर नितीश कुमार का कटाक्ष, बोले सत्ता में बैठे लोग इस देश का इतिहास बदल देंगे

दिल्ली: नये संसद भवन का 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उदघाटन होना है. इस बीच विपक्षी पार्टी और सरकार के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर है. राष्ट्रपति से उदघाटन ना करवाए जाने लेकर राजनीतिक घमासान चल रहा है. बिहार मुख्यमंत्री नितीश कुमार ट्विटर पर एक बयान देते हुए ट्वीट कर कहा कि “नये संसद भवन को बनाने कि क्या जरुरत थी? पहले की इमारत ऐतिहासिक थी. मैंने बार-बार कहा है की सत्ता में बैठे लोग इस देश का इतिहास बदल देंगे. आज नीति आयोग की बैठक और कल संसद भवन के उदघाटन में शामिल होने का कोई मतलब नहीं था.”

नीति आयोग की बैठक में भी नहीं होंगे शामिल

बता दें की नितीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह प्रधानमंत्री द्वारा किये जाने वाले नये संसद भवन का उदघाटन के विरोध में रविवार 28 मई को एक दिन का उपवास रखेंगे. नितीश कुमार ने आज हो रहे नीति आयोग की बैठक में भी है नहीं शामिल होने का निर्णय लिया है. नितीश कुमार के साथ ही बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे. इसके पहले भी पीएम मोदी की नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की संचालन परिषद की आठवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. नीति आयोग की संचालन परिषद में कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा सभी राज्यों और विधानसभाओं वाले केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और अन्य केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल शामिल हैं.