



पूर्व मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के खड़ीकुल गांव का दौरा किया और पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में मारे गए और घायलों के परिजनों से मुलाकात की. वहीं मुख्यमंत्री ने 2.5 लाख रुपए की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी देने का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा की नियुक्ति पत्र वह साथ लेकर आयी हैं. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने घोषणा कर कहा कि बिजली गिरने से हुई मौत पर मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
सीएम ने मांगी सर झुकाकर माफी
घटना के 11 दिन बाद खड़ीकुल पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गांव के लोगो के सामने सर झुकाकर के माफी मांगते हुए कहा की यहां पटाखे की अवैध फैक्ट्री में 12 लोगो की मौत हो गयी थी. जो लोग यहाँ काम करते थे और उनकी मौत हो गयी उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदना है. इस घटना में हमारी आंखे खोल दी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि इस घटना को लेकर अगले दो हफ्तों में मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इसके तहत ग्रीन पटाखों का क्लस्टर बनाया जाएगा. बता दें कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा इलाके में 26 मई को एक अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे. हादसे के बाद अवैध कारखाने के मालिक और मुख्य आरोपी के परिवार के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था.