



रांची: भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर जिला द्वारा आज त्राहिमाम यात्रा निकाली गई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार विरोधी नारे लगाये बीजेपी का कहना है कि रांची में पानी की भयंकर किल्लत है, बिजली आपूर्ति करने में यह सरकार पूरी तरह फेल है. सरकार नगर निगम चुनाव भी नहीं करा रही है. इसलिए सरकार के खिलाफ आज रांची के शहीद चौक स्थित जिला स्कूल से कचहरी चौक तक यह त्राहिमाम यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था ढिबरी मोमबत्ती, पानी रखने के लिए खाली घड़ा, जार, बोतल, कढ़ाई, कुकर आदि का प्रयोग किया गया. साथ ही बैनर और लाउडस्पीकर लगी प्रचार रथ के साथ हेमंत सरकार विरोधी नारे भी यात्रा में लगाए गए.
यह दृष्टिहीन सरकार है – सीपी सिंह
इस यात्रा में शामिल सीपी सिंह ने कहा की जानता इस सरकार से त्रस्त है उन्होंने ये भी कहा कि सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है. जनता त्राहिमाम कर रही है. जनता के लिए ही सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए यह यात्रा निकाला जा रहा है. चूंकि यह गूंगी-बहरी सरकार है. दृष्टिबाधित सरकार है. जनता को परेशानी हो रही है, इसलिए हम सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का काम कर रहे हैं. आदमी भूखा रह सकता है पर पानी जरूरी है, उसी प्रकार बिजली की भी जरूरत है. स्थिति यह है की सरकार इतनी मदमस्त है की जनता की समस्या सरकार को दिख नहीं रही है. ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकती है.
ये भी पढ़े : पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में ममता बनर्जी ने मानी गलती, सर झुका कर मांगी माफी