



नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास ऐतिहासिक राजदंड ‘सेनगोल’ स्थापित किया. नए संसद भवन का उद्घाटन के अवसर पीएम मोदी धोती-कुर्ता पहने हुए नजर आए. कार्यक्रम में पूजा और बहुधार्मिक प्रार्थना का आयोजन किया गया. नए भवन के लिए एक स्मारक पट्टिका का भी अनावरण किया गया. इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, सरकार के कई मंत्री और अधीनम संत मौजूद थे.
नए संसद भवन के निर्माण में शामिल लोगों को किया सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण और विकास में शामिल कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया. इससे पहले, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और हवन और पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने संसद भवन में सेंगोल स्थापित कर 20 पंडितों से आशीर्वाद लिया. नए संसद भवन का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है. संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी.