



रांची: झारखंड में एक बार फिर गर्मी में बढ़ोत्तरी शुरु हो गई है. मौसम केंद्र रांची के मुताबिक कल सोमवार को उत्तर-पूर्वी झारखंड यानी धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा गोड्डा जैसे जिलों को छोड़ बाकी सभी जिलों में अधिकतम तापमान एक बार फिर 40 डिग्री के पार चला जाएगा. और फिर अगले 2 से 3 दिनों में इसमें 3 से 4 डिग्री की बढ़ोत्तरी होगी. वहीं उत्तर-पूर्वी झारखंड में मेघ गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है.
राज्य में अगले 4 दिनों के दौरान भीषण गर्मी की बात मौसम विभाग केंद्र कह रहा है. पिछले कुछ दिनों से बिहार के उत्तरी हिस्से से लेकर उड़ीसा के उत्तरी भाग तक बने टर्फ लाइन अब सिक्किम से लेकर ओड़िसा तक कायम है. इससे राज्य के पूर्वोत्तर हिस्से में हल्के बादल छाए हुए हैं. अगले 24 घंटे में इस टर्फ लाइन के कमजोर होने की संभावना है. इसके बाद से गर्मी तेजी से बढ़ेगी. और लु की थपेड़ें भी चलेंगी.