विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, नए संसद भवन की ओर कर रहे थे मार्च

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान, महिला सम्मान महापंचायत के लिए नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे थे, तभी पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है. विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित शीर्ष पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बता दें की जंतर-मंतर पर लगभग 35 दिनों से धरने पर बैठे एथलीटों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे विरोध के तहत ‘महिला सम्मान महापंचायत’ की योजना बनाई थी. पुलिस ने महिला महापंचायत के ऐलान के बाद दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया और महापंचायत में शामिल होने आ रहे है आंदोलनकारियों को रोक लिया.

हमें जबरदस्ती घसीटा और हिरासत में लिया गया: साक्षी मालिक

तनाव तब बढ़ गया जब विनेश फोगट और उनकी चचेरी बहन संगीता फोगट के नेतृत्व में पहलवानों ने सुरक्षा बैरिकेड्स को तोड़ने का प्रयास किया. झड़प के बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई. कानून व्यवस्था के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा, “पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और बसों में बिठा दिया गया है” उन्होंने कहा कि एथलीटों को कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया था और आश्वासन दिया कि समय के साथ जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हिरासत में लिए जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए पहलवान साक्षी मलिक ने कहा “हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हमें जबरदस्ती घसीटा और हिरासत में लिया गया”. वहीं विनेश फोगट ने कहा कि जंतर मंतर पर सरेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही. एक तरफ पीएम मोदी ने लोकतंत्र के नए भवन का उद्घाटन किया है, दूसरी तरफ हमारे लोगों की गिरफ्तारियां चालू हैं.

बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन आरोपों के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन 23 अप्रैल से है जारी

बता दें कि बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन आरोपों के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन 23 अप्रैल से जारी है. पहलवानों की मांग पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अदालत के समक्ष जांच रिपोर्ट भी सौंप दी है. इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि वो हर स्तर पर जांच और टेस्ट के लिए तैयार हैं, बशर्तें कि धरने पर बैठे पहलवानों भी इसके लिए तैयार हों. वहीं पहलवानों की मांग है कि जब तक बीजेपी सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.