



रांची: कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इमरान आज शाम बोकारो के कर्बला मैदान में ‘भारत जोड़ा सम्मेलन’ में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. रांची पहुंचे शायर और कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने संसद के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा ना राष्ट्रपति, ना ही उपराष्ट्रपति को ही यहां नहीं बुलाया गया. ये इनके अपमान की तरह है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक महिला आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान कर बीजेपी ने अपनी असलियत बता दी, ये दिखाते कुछ और हैं और इनके अंदर मन में कुछ और होता है.
कल रांची में बुनकरों के साथ संवाद
इमरान प्रातपगढ़ी आज शाम 4 बजे से बोकारो में ‘भारत जोड़ा सम्मेलन’ के बाद कल रांची में बुनकरों के साथ संवाद भी करेंगे. बता दें राज्यसभा सांसद ने बुनकरों की समस्याओं को लेकर सदन में अवाज भी उठाई है.
ये भी पढ़ें: विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, नए संसद भवन की ओर कर रहे थे मार्च