कल से इन कोर्सेज के लिये भरे जाएंगे फॉर्म, 9 जुलाई को परीक्षा, जानें पूरी डिटेल

रांची: कृषि के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिये एक बड़ी काम की खबर है. झारखंड कंबाइंड एंटरेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (JCECEB) 9 जुलाई को झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन लेगा. राज्य के सरकारी और प्राइवेट वैसे संस्थान जहां एग्रीकल्चर और इससे संबंधित विषयों की पढ़ाई होती है वहां एडमिशन के लिए या एंट्रेंस टेस्ट लिया जाता है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 29 मई से ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू होगा. फॉर्म झारखंड कंबाइंड की वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकता है. 29 मई से इसकी शुरुआत और 20 जून 2023 अंतिम तिथि होगी. 9 जुलाई को ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा ली जाएगी जो राजधानी रांची और दुमका में आयोजित होगी.

जानिये कितना है फॉर्म का कॉस्ट ?

वैसे कैंडिडेट जो जेरनल, EWS, बीसी-1 और बीसी-2 में आते हैं तो उन्हें पीसीएस और पीसीबी ग्रुप के लिए फॉर्म भरने के लिये 900 रुपये परीक्षा फीस लगेगी. वहीं पीसीएमबी ग्रुप में फॉर्म भरने वाले को एक हजार रुपये देना होगा. एससी-एसटी और किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार को पीसीएस-पीसीबी ग्रुप के लिए 450 और पीसीएमबी के लिए 500 रुपये देने होंगे. दिव्यांग उम्मीदवारों से किसी तरह का कोई फीस नहीं लगेगी.

 एडमिशन के लिये ये कोर्सेज

  • बैचलर ऑफ़ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी
  • बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
  • बैचलर ऑफ़ फिशरी साइंस
  • बीएससी एग्रीकल्चर
  • बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी
  • बीएससी फॉरेस्ट्री
  • बीएससी हॉर्टिकल्चर

किस कोर्स में कितनी सीटें ?

  • कृषि कॉलेज कांके- 80
  • वेटनरी कॉलेज- 60
  • फॉरेस्ट्री कॉलेज- 50
  • गढ़वा, देवघर और गोड्डा के एग्रीकल्चर कॉलेज- 150
  • हार्टिकल्चर (खूंटपानी,चाईबासा)- 50
  • फिशरीज साइंस (गुमला)- 30
  • डेयरी टेक्नोलाजी- 30

ये भी पढ़ें: एक तरफ संसद के नए भवन का उद्घाटन, दूसरी तरफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन