साहिबगंज में डायन के आरोप में देवर ने भाभी को कुल्हाड़ी से काट डाला, पिता की मौत का मना रही थी मातम

साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र की खैरवा पंचायत में सनसनीखेज मामले सामने आया है. जहां देवर ने कुल्हाड़ी से काटकर भाभी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पति लखन टुडू के मुताबिक शनिवार को उसके पिता मरांग हांसदा की मौत लिवर की बीमारी की वजह से हो गई थी. पत्नी शव के पास ही रो रही थी. तभी उसका भाई बाबू हांसदा आया लिये मेरी पत्नी को डायन-बिसाही बताकर झगड़ा करने लगा. और इसी दौरान उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

आरोपी ने अपना जुर्म कबूला

देर शाम हत्या की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बाबू हांसदा ने अपना जुर्म कबूल लिया है. हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली. मृतका के पति ने मिर्जाचौकी थाने में मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें: कल से इन कोर्सेज के लिये भरे जाएंगे फॉर्म, 9 जुलाई को परीक्षा, जानें पूरी डिटेल