राहुल गांधी को मिला सामान्य पासपोर्ट, अमेरिका के लिए होंगे रवाना, कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क में कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आज अमेरिका रवाना होंगे. अमेरिका के कई शहरों में राहुल गांधी का कार्यक्रम है. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) के मुताबिक वह सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगो को संबोधित करेंगे. उनके कार्यक्रम में विश्वविद्यालयों, तकनीकी उद्यमियों, नागरिक समाज, व्यापार, मीडिया, राजनेताओं और नेताओं के साथ बातचीत शामिल होगी. चार जून को वह न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी सैन फ्रांसिस्को में प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ संवाद भी करेंगे.

3 साल के लिए सामान्य पासपोर्ट 

बता दें कि मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद उन्होंने अपना राजनयिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport) सरेंडर कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने सामान्य पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. रविवार की दोपहर उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने सामान्य पासपोर्ट दिया. अदालत ने राहुल गांधी को 10 साल की जगह तीन साल के लिए सामान्य पासपोर्ट जारी किये जाने को लेकर शुक्रवार को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी किया था. राहुल गांधी को दी गयी यह एनओसी (NOC) अगले 3 साल के लिए मान्य रहेगी.

ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष के क्षेत्र में ISRO की बड़ी छलांग, नेविगेशन सैटेलाइट NVS-01 को लॉन्च किया गया