बाहर बारात लेकर नाच रहा था दूल्हा, अंदर प्रेमी संग फरार हो गई दु्ल्हन, गढ़वा से आई फिल्मी कहानी

गढ़वा: नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र में बिलकुल फिल्मी अंदाज वाली खबर सामने आई है. जहां शादी के मंडप से एक दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. बताया जा रहा है कि गढ़वा के नगर चचरिया के रहने वाले सुरेंद्र प्रजापति के बेटे विनय प्रजापति की शादी गांव नरही के श्रवण प्रजापति की बेटी गुंजा कुमारी के साथ तय हुई थी.  शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी. बरात वाले दिन दूल्हा सजधज कर बारातियों के साथ दुल्हन के घर पहुंचा. बाराती जमकर नाच रहे थे, आतिशबाजी हो रही थी, द्वार लग रहा था, सराती बारातियों के स्वागत करने में लगे थे. तभी अंदर से खबर आई दुल्हन गायब है. फिर क्या था खबर सुनते ही शादी में आए लोगों के होश उड़ गए. वहीं दूल्हा पक्ष के लोwmग भड़क गए. दोनों पक्षों में विवाद शुरु हो गया. मारपीट तक की नौबत आ गए गई. लोगों और पंचायत ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कि. दुल्हन के पिता ने प्रस्ताव दिया कि भाग चुकी दुल्हन की छोटी बहन से शादी करा देते हैं. लेकिन लड़की नहीं मानी. फिर क्या था दूल्हा पक्ष दुल्हन वालों पर झूठ बोलने, गुमराह करने का आरोप लगा बवाल मचाने लगे. जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया.

‘बेटी के प्रेम-प्रसंग की नहीं थी जानकारी’

जानकारी के मुताबिक शादी के मंडप से फरार होने वाली गुंजा का गांव के ही कुणाल चौधरी के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की के पिता के मुताबिक उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी नहीं तो शादी क्यों तय करते. दुल्हन तो ब्वॉयफेंड के साथ भाग निकली. और बेचारे बाराती होते होते रह गई दुल्हन पक्ष पर अपमान का आरोप लगा वापस खाली हाथ लौट गए.

ये भी पढ़ें: गोमो में करंट लगने से 5 मजदूरों की मौत, रांची में सड़क हादसे दो लोगों की गई जान