मोदी सरकार 9 साल पूरे, उपलधियां गिनाने रांची पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह

रांची: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर, 9 वर्षों की उपलधियों को लेकर जनरल वीके सिंह प्रेस क्लब रांची में मीडिया के साथ संवाद करेंगे. जनरल वीके सिंह का रांची दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है.

बीजेपी चलायेगी महासम्पर्क अभियान

बता दें की प्रदेश बीजेपी, मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर पुरे राज्य में 30 मई से 30 जून तक महासंपर्क अभियान चलायेगी. इस महासंपर्क अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य में 80 लाख लोगो से संपर्क करने का लक्ष्य रखा है. झारखंड में बीजेपी इन दिनों काफी कार्यकर्मो का आयोजन कर रही है. 2024 में होनेवाले झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर कई तरह की रणनीतियां तैयार की जा रही है. ऐसे में जनरल वीके सिंह का रांची दौरा काफी अहम है.

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी को मिला सामान्य पासपोर्ट, अमेरिका के लिए होंगे रवाना, कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग