



पटना: नए संसद भवन को लेकर सियासत जारी है, एक तरफ जहां नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने इस उद्घाटन समारोह से दूरी बनाई. तो वहीं उनकी पार्टी से राज्यसभा सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने ना सिर्फ कार्यक्रम में शिरकत की, साथ ही भाषण भी दिया. संसद भवन के लोकार्पण सत्र में मंच पर सिर्फ 3 लोग बैठे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दायीं तरफ राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और बायीं ओर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मौजूद थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हरिवंश ने अपने टि्वटर अकाउंट से संसद भवन की तारीफ को लेकर ट्विट्स भी किए. इधर अपनी पार्टी के सांसद को लेकर जदयू नाराज हो गया है.
पद के लिए कलम और जमीन से किया सौदा- नीरज
जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपने ही सांसद पर हमला बोला, उन्होंने हरिवंश पर पद के लिए जमीर का सौदा करने का आरोप लगाया. साथ ही पार्टी के तरफ से करवाई के संकेत भी दिए हैं. नीरज कुमार ने कहा पद के लिए हरिवंश ने अपनी कलम और जमीन दोनों बेच दिया हरिवंश ने पत्रकारिता को भी कलंकित किया. पार्टी नेतृत्व इस पर गंभीर है, और वही तय करेगा कि उन पर क्या कार्रवाई की जाए. सूत्रों के मुताबिक पार्टी के अंदर शीर्ष नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद ही नीरज कुमार ने यह बयान दिया है ऐसे में हरिवंश के खिलाफ जेडीयू कोई बड़ा एक्शन ले सकता है.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार 9 साल पूरे, उपलधियां गिनाने रांची पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह