



दिल्ली: देश की राजधानी से एक बार फिर दहलाने वाले खबर सामने आई है. दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की लड़की की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. रविवार शाम को हुई वारदात का की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, 20 साल के आरोपी साहिल ने साक्षी को रास्ते में रोका और चाकू से 25 से ज्यादा वार किए. इसके बाद पत्थर से हमला किया. दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था.
आरोपी साहिल बुलंद शहर से गिरफ्तार
साक्षी जेजे कॉलोनी की रहने वाली थी. हत्या तब हुई, जब साक्षी अपनी दोस्त के बेटे की बर्थडे पार्टी में जा रही थी. वारदात के दौरान कुछ लोगों ने साहिल को रोकने की कोशिश भी की थी. लेकिन उसके सिर पर खून सवार था, वो बेरहमी से लड़की पर पत्थर से लगातार वार करता रहा. इधर पुलिस ने आरोपी साहिल को यूपी के बुलंद शहर से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी तलाश के लिये 6 टीमें बनाई गई थी.
केजरीवाल ने ट्वीट कर साधा निशाना
इधर घटना के सामने आने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने CCTV फुटेज के साथ ट्वीट किया ‘दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी बेखौफ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है. LG साहब, कानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है’
ये भी पढ़ें: सुलगते मणिपुर को शांत करने की कोशिश, आज से गृह मंत्री अमित शाह का 4 दिवसीय दौरा