



रांची: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने रांची प्रेस क्लब में ‘मीडिया संवाद’ को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की 9 सालों की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा की 2014 से पहले के भारत और आज के भारत की तस्वीर अलग है. आज पूरी दुनिय नए भारत की ताकत देख रही है. हर साल दो करोड़ नौकरी के वादे पर उन्होंने कहा की नियुक्तियां हुई हैं, साथ ही हमने स्टार्टअप, मुद्रा लोन जैसे सुविधाएं दी जिससे भी रोजगार के द्वार खुले. कौशल विकास जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं.
पहलवानों पर पुलिसिया कार्रवाई सही- वीके
वहीं जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई को उन्होंने सही ठहराया है. उन्होंने कहा है कि पहलवानों को भड़काने और दंगा फैलाने के लिये बाहर के लोग कोशिश करेंगे तो पुलिस को ऐसी कार्रवाई करनी ही पड़ेगी. पहलवानों के साथ क्या हो रहा है सब जानते हैं.
बीजेपी चलायेगी महासम्पर्क अभियान
बता दें की प्रदेश बीजेपी, मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर पुरे राज्य में 30 मई से 30 जून तक महासंपर्क अभियान चलायेगी. इस महासंपर्क अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य में 80 लाख लोगो से संपर्क करने का लक्ष्य रखा है. झारखंड में बीजेपी इन दिनों काफी कार्यकर्मो का आयोजन कर रही है. 2024 में होनेवाले झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर कई तरह की रणनीतियां तैयार की जा रही है. ऐसे में जनरल वीके सिंह का रांची दौरा काफी अहम है.
ये भी पढ़ें: सुलगते मणिपुर को शांत करने की कोशिश, आज से गृह मंत्री अमित शाह का 4 दिवसीय दौरा