



रांची: जेएमएम ने नए संसद भवन उद्घाटन को लेकर एक बार फिर सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला है. पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची में एक पीसी कर कहा की ढाई वर्ष पहले जब देश एक-एक सांस के लिये जूझ रहा था, लोगों में इतना डर था कि कल जिंदगी होगी या नहीं. उस दौर में सिर्फ एक व्यक्ति की आकांक्षा ‘मैं हूं, मेरे अलावा कोई नहीं’ ने इसका शिलान्यास किया उस समय के दलित समाज से आने वाले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी दरकिनार कर दिया गया था. और अब आदिवासी समुदाय की राष्ट्रपति को इसके उद्घाटन समारोह से दूर रखा गया. मतलब हमसे बड़ा कोई नहीं.
बाहर बेटियों पर अत्याचार, अंदर लोकतंत्र का पाठ
सुप्रियो ने कहा जब पीएम मोदी वहां भाषण दे रहे थे तो महत एक से डेढ़ किलोमीटर दूर हमारे देश के लिये मेडल लाने वाली पहलवान बेटियों को घसीटा जा रहा था. और जिनपर बेटियों ने आरोप लगाया है वो सांसद सदन में बैठा था. मोदी जी के उस सांसद पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हत्या, पॉक्सो, अपहरण जैसे मामले के आरोपी को सदन में बैठाकर लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया जा रहा था.
केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह के दौरे पर निशाना
वीके सिंह पर टिपण्णी करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा की “दिल्ली पुलिस किनके अंदर में हैं ? जब दिल्ली पुलिस उनके सहयोगी सांसद के साथी जिसके ऊपर पॉस्को एक्ट लगा है. और सुप्रीम कोर्ट ने कहा है की जिसके ऊपर भी पोस्को एक्ट लगा हुआ है उसको 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार सुनिश्चित किया जाना चाहिए, वो आदमी प्रधानमंत्री का भाषण सुन रहा था. और यह मंत्री मोहदय हमलोगों को आकर भाषण पिरो रहे हैं. ऐसे ऐसे विचित्र लोग को झारखंड बुलाया जा रहा है, जो एंटरटेनमेंट प्रोग्राम हैं, क्योंकी जो भी बात करते हैं वो हास्यास्पद बात ही करते हैं. गंभीरता तो उनमें है नहीं. सेना के कप्तान रहे हैं, जब सेना का कोई, या कोई न्यायमूर्ति राजनीति में आता है तो, उसका राजनीतिक आका ही उसका भगवान हो जाता है, जीवन के सारे मूल्यों को घोट कर पी जाता है.
ये भी पढ़ें: रांची में केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह का मीडिया संवाद, पहलवानों पर पुलिसिया कार्रवाई को बताया सही