पश्चिमी सिंहभूम के टोन्टो जंगल में मिले 4 IED बम, सुरक्षा बल थे टारगेट में

चाईबासा: सुरक्षाबलों को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम हो गई है, जवानों ने चार IED बम बरामद किया है. जिसे नष्ट कर दिया गया. मामला टोन्टो थाना क्षेत्र के जंगल का है. जहां लाल आतंक ने जमीन के नीचे IED बम लगा रखा था. टारगेट थे सर्च ऑपरेशन चलाने वाले जवान. लेकिन जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बम को बरामद और फिर डिफ्यूज कर दिया.

24 मई को भी हुआ था IED ब्लास्ट

बता दें इस से पहले 24 मई को भी पश्चिमी सिंहभूम के टोन्टो थाना क्षेत्र के लुइया जंगल में IED धमाका हुआ था जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई थी. इलाके में लगातार नक्सली IED बिछाकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं. कई बार ग्रामीण इनकी चपेट में आ जाते हैं. पुलिस और जवानों की लाल आतंक के खिलाफ लगातार ऑपरेशन और सरकार की पुनर्वास नीति के बाद इनके लगातार सरेंडर से बचे खुचे नक्सली घबरा गए हैं. और अपनी उपस्थिति दिखाने के लिये ये एरिया में लगातार ऐसा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गोमो-धनबाद रेल लाइन पर बड़ा हादसा, करंट लगने से 6 लोगों की मौत