चुट्टूपालू घाटी में भयंकर एक्सीडेंट, रांची-पटना National Highway जाम

रांची: रांची-रामगढ़ के नेशनल हाईवे स्थित चुट्टूपालू घाटी में एक ट्रेलर ने पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रेलर भी पलट गया. इस भीषण हादसे के बाद हाईवे पर परिचालन ठप्प हो गया. इस हादसे में 5 लोगो घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. दुर्घटना में घायल लोगो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जानकारी के अनुसार एक सरिया लदे ट्रेलर ने अनियंत्रित होकर एक के बाद एक 5 गाड़ियों को टक्कर मार दी. पहले ट्रेलर जाकर मिनी टर्बो ट्रक से टकराई, फिर एक कार को टक्कर मारी और उसके बाद बुलेट मोटरसाइकिल, एक अन्य ट्रेलर और बाइक को टक्कर मारते हुए पलट गया. हादसे के बाद इस रूट पर सड़क जाम लग गया. वहीं दुर्घटना के दौरान कई वाहन ट्रेलर के चपेट में आने से बाल-बाल बच गए

पुलिस क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया

इस जोरदार टक्कर के बाद ट्रेलर में लदे सरिया हाईवे के दोनों तरफ बिखर गया. सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम को खबर की और साथ ही पुलिस द्वारा अपने स्तर से दो क्रेन को मंगा कर सड़क पर पलटे हुए ट्रेलर को हटवाया. सड़क के दोनों लेन में बिखरे सरिया के वजह से दोनों लेन पर यातायात पूरी तरीके से बाधित है. पुलिस द्वारा पिछले 3 घंटे से लगातार रोड से सरिया हटाने के कड़े प्रयास किये जा रहे हैं ताकि जाम खत्म करवाया जा सके.

ये भी पढ़े: पहलवानों के समर्थन में किसान संगठनों का महापंचायत, सोनीपत में 4 जून को होगा कार्यक्रम

ये भी पढ़े: वरमाला के लिए इंतज़ार करता रहा दूल्हा, दुल्हन प्रेमी संग फरार

ये भी पढ़े: पहलवानों के समर्थन में किसान संगठनों का महापंचायत, सोनीपत में 4 जून को होगा कार्यक्रम

ये भी पढ़े: Jammu-Kashmir : सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, पकड़ा हथियारों का जखीरा