



नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने गुरुवार की दोपहर सोनौली सीमा के समीप केवटलिया गांव और नेपाल के भैरहवा के समीप बनने वाले इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का साथ मिलकर वर्चुअल शिलान्यास किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते नौ सालों में दोनों देशों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करने के लिए कई बड़े और अहम फैसले लिए गए हैं. बार्डर हमारे लिए बाधा न बने इस दिशा में कदम उठाए गए हैं. भारत व नेपाल के बीच में ऐसे संपर्क स्थापित करेंगे कि हमारे बार्डर हमारे बीच बैरियर्स न बने. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की साझा नदियों के ऊपर ब्रिज बनाने, नेपाल से भारत को बिजली निर्यात सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है. पिछले नौ सालों में हमने कई उपलब्धियों को प्राप्त किया है.
नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी के कहा की मैंने और पीएम प्रचंड ने नेपाल-भारत की पार्टनरशिप को हिट से सुपरहिट बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं. इसके अलावा दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल के बीच नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी (NFP) पर भी चर्चा की. इस दौरान हाइड्रो-पावर डेवलेपमेंट, एग्रीकल्चर और कनेक्टिविटी जैसे मुद्दों पर बात हुई.
https://twitter.com/ANI/status/1664180951478579201?s=20
#WATCH | "I urge PM Modi, to resolve the border issues with bilateral talks," says Nepal PM during the joint press meet at Hyderabad House in Delhi pic.twitter.com/KfVT6mQfwZ
— ANI (@ANI) June 1, 2023
बातचीत कर सुलझाए जाएंगे विवाद
दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुए इस बैठक में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहा कि भारत-नेपाल के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच जो सीमा विवाद है, उसे बातचीत के माध्यम से सुलझाया जाएगा. भारत ने कृषि सहित सभी क्षेत्रों में नेपाल की मदद की है. उन्होंने भारत के आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा की मैंने प्रधानमंत्री मोदी को नेपाल आने का न्योता दिया है, मुझे उम्मीद है वह जल्द नेपाल के दौरे पर आएंगे.
ये भी पढ़े: Rahul Gandhi ने USA में कहा “कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसी सजा मिलेगी”