



छपरा: भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय को मंगलवार रात हर्ष फायरिंग के दौरान पैर में गोली लग गई. हालत को देखते हुए निशा को पटना रेफर कर दिया गया. गंभीर स्थिति में उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए पटना के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर ने गायिका का सफल ऑपरेशन किया और पैर से गोली निकाल दी है. वहीं घटना के बाद काफी हड़कंप मच गया. उनके जानने वाले लोग उनका हालचाल जानने पटना के मैक्स अस्पताल पहुंचे. निशा उपाध्याय भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी गायिका हैं. निशा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी कम समय में अपनी पहचान बनाई है. उनके भोजपुरी गीतों को काफी पसंद किया जाता है.
फायरिंग करने वाले लोग फरार
बता दें निशा छपरा, सारण जिले के जनता बाजार थाने के सेंदुआर गांव में उपनयन संस्कार कार्यक्रम अपनी प्रस्तुति देने पहुंची थी. उसी दौरान कार्यक्रम में कुछ लोग हर्ष फायरिंग कर रहे थे, इसी दौरान यह घटना घटी और जिसमें से एक गोली उनको लग गई. घटना के बाद फायरिंग करने वाले लोग वहां से फरार हो गए. फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस, कार्यक्रम के ऑर्गनाइज़र से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि देर रात रात तक कार्यक्रम चल रहा था.
ये भी पढ़े: PM मोदी बोले ‘भारत-नेपाल के बीच बॉर्डर नहीं बनेंगे बाधा’